जनपद ग़ाज़ीपुर में कल दिनांक 12.09.2021 को होटल श्याम ,लंका गाज़ीपुर में *गाजीपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन* का गठन किया गया,जिसमे *फोटोग्राफर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश* के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत गाजीपुर फोटोग्राफर एसोसिएशन के वरिष्ठ एवं सम्मानित फोटोग्राफरो द्वारा PAUP के पदाधिकारियों के माल्यार्पण से किया गया।कार्यक्रम मे वाराणसी से आये *फोटोग्राफर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश वाराणसी जोन प्रभारी श्री गणेश शर्मा जी* ने *PAUPINDIA APP* के बारे मे विस्तार से बताया तत्पश्चात संगठन से जुड़ने से होने वाले फायदे के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया,उपस्थित सदस्यों मे *PAUPINDIA APP* को लेके काफी उत्साह दिखा।
इस कार्यक्रम मे लगभग 100फोटोग्राफर भाईयों ने भाग लिया और सभी फोटोग्राफर भाईयों के सहमति से *गाजीपुर फोटोग्राफर एसोसिएशन* का गठन सर्वसम्मति से किया गया,
*नवगठित टीम इस प्रकार है*
*श्री राजेश गुप्ता,आलम भाई,एनामुल हक(संरक्षक)*
*श्री संजय सिंह(जिला प्रभारी),श्री सुधीर केसरी (जिला अध्यक्ष),श्री संजय वर्मा(वरिष्ठ उपाध्यक्ष),श्री डब्बू सिंह,मिथिलेश चौहान(उपाध्यक्ष),श्री पवन कुमार(महामंत्री),श्री छोटेलाल(छोटूजी),संजय पासवान(मंत्री),मनीष कुमार गुप्ता,आकाश रावत(मीडिया प्रभारी),श्री अंशुल कुमार प्रजापति(सोशल मीडिया प्रभारी),श्री सुरेन्द्र कुमार(सोनू जायसवाल)(कोषाध्यक्ष),पप्पू सिंह गौरव (संगठन मंत्री)*एवं तहसील के टीम श्री सतेन्द्र कुमार(जमानियाँ),आकाश कश्यप(सैदपुर),अवधेश गुप्ता(मुहम्दाबाद)*
कार्यक्रम मे *नव निर्वाचित* पदाधिकारियों को संरक्षक मंडल ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन मिर्ज़ापुर से आये श्री *अंश इंफिनाइट* ने किया,
कार्यक्रम के अंत मे नव निर्वाचित अध्यक्ष जी ने आये हुए सभी फोटोग्राफर भाईयों का आभार व्यक्त किया।
मीडिया कवरेज *वाराणसी जोन मीडिया प्रभारी मिथिलेश उपाध्याय* ने किया।
फोटोग्राफर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की तरफ से नव निर्वाचित टीम को बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं देता है एवं आशा करता है कि आप सभी फोटोग्राफर भाईयों के हित मे कार्य करेंगे।
*Team PAUP*
*फोटोग्राफर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश*