पे ग्रेड समेत कई मांगो को लेकर जूनियर इंजीनियर संगठन का 24 घंटे का भूख हड़ताल समाप्त, अब यहां करेंगे धरना
अपनी मांगों को लेकर अब 21 सितंबर को क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी में करेंगे भूख हड़ताल
- मांगों को लेकर अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पर 13 सितंबर से बैठें थे भूख हड़ताल पर
अन्याय और वादाखिलाफ़ी के विरुद्ध संघर्ष का उद्दघोष एवं न्याय प्राप्ति का लिया संकल्प
राज्य विधुत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश के निर्देश पर कर रहे थे भूख हड़ताल
राज्य विधुत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार लालदरवाजा पॉवर हाउस पर गाज़ीपुर के बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियरों 24 घंटे भूख हड़ताल पर रहे। अब अपनी मांगों को लेकर जूनियर इंजीनियर 21 सितंबर को क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी में भूख हड़ताल करेंगे। बता दें कि जूनियर इंजीनियर/ प्रोन्नत अभियन्ताओं के साथ हो रहे अन्याय और वादाखिलाफ़ी के विरुद्ध संघर्ष का उद्दघोष एवं न्याय प्राप्ति हेतु ध्यानाकर्षण /सत्याग्रह का संकल्प लिया गया। इस दौरान बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पे ग्रेड में विसंगति समेत विभिन्न मांगों को लेकर 24 घंटे के लिए भूख हड़ताल पर रहे। अब 21 सितंबर को क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी में मांगो को लेकर 48 घण्टे का भूख हड़ताल किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि संगठन की मुख्य मांग जूनियर इंजीनियर कि वेतन विसंगति को दूर करना, अवर अभियंता कि ग्रेड पे 4600 की प्रभावी तिथि एक जनवरी 2006 से किया जाये, पुरानी पेंशन योजना व्यवस्था पुनः बहाल करायी जाये, वीसी से मुक्त रखते हुए कार्य करने का अवसर दिया जाए। साथ ही जूनियर इंजीनियर के अन्य मांगों को लेकर 24 घंटे भूख हड़ताल पर थे। इस दौरान तमाम जूनियर इंजीनियर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।