MK NEWS वाराणसी 10 नवम्बर 2024। ग्लोबल कायस्थ कमेटी के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में पूजन, भण्डारा भजन संध्या में आयोजक, संस्थापक शशिकांत श्रीवास्तव ने बताया कि 300 वर्ष पुराना प्राचीन श्री राम जानकी मंदिर रघुनाथ नगर महमूरगंज में अक्षय नवमी के अवसर पर आंवले के वृक्ष का पूजन कर भोग लगाया गया और भगवान विष्णु-लक्ष्मी नारायण, श्री राम दरबार, माता दुर्गा, माता गौरा, श्री राधा कृष्ण, भगवान कार्तिकेय,गरुण भगवान, माता अन्नपूर्णा, नर्मदेश्वर महादेव भगवान श्री चित्रगुप्त जी का श्रृंगार कर मन्दिर को भब्य रुप से सजाया गया था और मन्दिर में स्थापित सभी देव विग्रहों को अन्न प्रसाद का भोग लगाया गया।
इस अवसर पर गायक दयानन्द और उनकी टीम द्वारा संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ किया गया और पं. राकेश तिवारी द्वारा भजन-संध्या प्रस्तुति की गई तत्पश्चात अमित श्रीवास्तव द्वारा जटायु सद् गति व राम राज्य की स्थापना का नाट्य मंचन की प्रस्तुति की गई और चकाचौंध ज्ञानपुरी के संयोजन में कवियात्री पूनम श्रीवास्तव ने हास्य रचनाएं सुनाकर श्रद्धालुओं को हंसते हंसते लोट-पोट करने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम में आये हुए सभी श्रद्धालुओं को आचार्य प्रवीण तिवारी, पवन तिवारी द्वारा टीका लगाकर स्वागत किया। जी के सी कमेटी परिवार के संस्थापक शशिकांत श्रीवास्तव, संयोजक दीपेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा सभी का स्वागत अभिनन्दन किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलाधिपति केन्द्रीय विश्वविद्यालय झारखण्ड रांची प्रोफेसर जे पी लाल ने कहा कि हमें खुशी है कि सामूहिक रूप से यह कार्यक्रम मन्दिर प्रांगण में आयोजित कर सभी के कल्याण के लिए सामूहिक रुप से ईश्वर से प्रार्थना की।कार्यक्रम मे सर्वश्री अनिल श्रीवास्तव वरिष्ठ कांग्रेस नेता, आशुतोष सिन्हा सदस्य विधान परिषद स्नातक क्षेत्र,मनोज श्रीवास्तव काशी संभाग प्रभारी विश्व हिन्दू महासंघ, अनिल श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार मिशन,दीपेंद्र श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव गुड्डू ,(कार्यक्रम सहसंयोजक) डा अरविन्द किशोर राय,रोशन श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, निदेशक सृजन आई ए एस एकेडमी, राजेश श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, कौशलेंद्र कुमार, मनीष वर्मा,रेखा श्रीवास्तव, विध्यांचल श्रीवास्तव, पुन्नू लाल बिन्द,(सभासद)अशोक श्रीवास्तव,सुधा श्रीवास्तव, सुभाष सिंह, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, प्रदीप वर्मा, संजय वर्मा, पम्मी श्रीवास्तव, डा आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, विदूषी, बृजेन्द्र , सीमा, राजू,अक्षत वर्मा, सत्येन्द्र श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।