![](https://mknews.in/wp-content/uploads/2025/02/6796e59dc17f6-varanasi-school-closed-due-to-mahakumbh-2025-crowd-274703870-16x9-1-1024x576.jpg)
वाराणसी. महाकुंभ में पवित्र त्रिवेणी में स्नान करने के बाद श्रद्धालु काशी में उमड़ रहे हैं. महाकुंभ गंगा में डुबकी लगाने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए वाराणसी पहुंच रहे हैं. जिससे यातायात व्यवस्था बाधित हो गई है. परिवहन की समस्या और श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिले में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 14 फरवरी तक बंद कर दिये गये हैं.
वाराणसी के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश पर विद्यालयों में अवकाश की तिथि को बढ़ा दिया गया है। हालांकि अवकाश के दौरान विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा सकेगीं. यह व्यवस्था नगरीय क्षेत्र में लागू रहेगी. अवकाश अवधि के दौरान सभी विद्यालयों में शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को नियमित रूप से आना होगा. उन्हें विद्यालय पहुंच कर विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाओं के साथ ही अन्य कार्य करने होंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने पत्र जारी कर दिया है.
बीएसए द्वारा जारी किये गये पत्र के मुताबिक जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा दिये गये निर्देश के अनुक्रम में आवागमन में असुविधा तथा छात्र हित के मद्देनजर आठ फरवरी वाराणसी जनपद के नगरीय क्षेत्र में अवस्थित कक्षा 1 से 8 तक संचालित सगस्त परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त तथा सीबीएसई, आईसीएससी से मान्यता प्राप्त/सहायता प्रापाव अन्य बोर्डों से संचालित समस्त अंग्रेजी व हिन्दी माध्यम के विद्यालयों की कक्षाएं आनलाइन संचालित की जायेगी.
ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय पूर्व की भाँति सुचारू रूप से भौतिक रूप से संचालित किये जायेंगे। परिषदीय, सहायता प्राप्त विद्यालयों में डीबीटी, अपार आईडी, सीडिंग का कार्य चल रहा है. समस्त स्टॉफ के साथ विद्यालय में उपस्थित रहकर उपरोक्त कार्यों के साथ-साथ बाल वाटिका, आपरेशन कायाकल्प, रंगाई-पुताई, विद्यालय मरम्मत, एमडीएम बर्तन क्रय आदि महत्वूपर्ण कार्य किये जायेंगे. साथ ही किसी प्रकार की ट्रेनिंग संचालित हो रही हो तो निर्धारित समयानुसार पूर्ण करायेंगे.