सदर विधायक ने किया लोकार्पण व जनता की सुनी समस्याएं
- गाज़ीपुर। ग्राम सभा बनगावा में विधायक निधि से बने 65×30 का टीन सेट का लोकार्पण सदर विधायक डॉ संगीता बलवंत ने किया। उन्होंने बताया कि यह मैरिज हाल साई बाबा मंदिर के निकट है जिसके कारण इसमें वैवाहिक कार्यक्रम या कोई भी सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं।बताते हुए हर्ष हो रहा है कि अब तक कई वैवाहिक कार्यक्रम लोकार्पण से पूर्व ही इस मैरिज हाल में संपन्न हो चुके हैं। कार्यक्रम से पूर्व श्री साईं बाबा की आरती सुनकर ईश वंदना आराधना किया गया। माताओं बहनों से मिलकर उनसे उनकी बातें सुनी। कार्यक्रम में नेमा सिंह, राधेश्याम पांडे, कमला सिंह, गिरि सभा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कमला गिरी नंदगंज मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी भानु जायसवाल, संतोष जायसवाल गुड्डू जयसवाल रविंद्र जायसवाल प्रधान सुखदेव राजभ कमला देवी कुंती देवी युवा मोर्चा के मंत्री मिथिलेश पांडे अनुसूचित जनजाति मोर्चा के उपाध्यक्ष अनूप खरवार ,भृगुनाथ बिन्द ,श्रवण बिंद, नागेंद्र बिंद, रूपक तिवारी ,विकास बलवंत एवं साथ में अन्य लोग भी उपस्थित थे