गाज़ीपुर।
नगर के कई वार्डो में चल रहा है सीवर पाइप लाइन बिछाने का कार्य
तीन महीने से बंद है पीजी कॉलेज चौराहे से मुख्य मार्ग
विभाग तेजी से कर रहा है सीवर पीपर लाइन बिछाने का कार्य
सूत्रों की मानें तो अभी 2 साल से 3 साल लगेंगे पाइप लाइन निर्माण कार्य में
गाज़ीपुर नगर के विभिन्न नगरपालिका वार्डों में सीवर पाइप लाइन का जाल बिछाया जा रहा है। पीजी कालेज से आदर्श बाजार तक करीब तीन माह से सीवर पाइप बिछाने का कार्य चल रहा है। ऐसी स्थिति में गाजीपुर-मैनपुर-करंडा प्रमुख मार्ग बंद होने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। राहगीरों एवं करंडा जाने वाले लोगों को जिला अस्पताल- हाथीखाना और कांशीराम आवास होकर दो किमी घूमकर जाना पड़ रहा है। इसके अलावा रीवर बैंक कॉलोनी होकर कांशीराम आवास होकर लोगों को आना-जाना पड़ता है। ऐसे में आए दिन जाम की समस्या झेलनी पड़ रही है। सबसे अधिक परेशानी जिला अस्पताल तक पहुंचने वाले मरीजों को उठानी पड़ती है। स्थिति तो यह है कि घंटों जाम में वाहन फंसने से लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।