ग़ाज़ीपुर।
रविवार की रात से तेज आंधी और बारिश जारी है
आंधी पानी से जहां जन जीवन अस्त व्यस्त है वहीं किसानों को भी सजग रहने की सलाह जानकर दे रहे हैं।
पूर्वांचल के गाज़ीपुर में बारिश का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है. जिसमें मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगस्त माह के दौरान सामान्य से 24 फीसदी कम बारिश हुई है, लेकिन सितंबर माह में अनुमान से ज्यादा बारिश अन्नदाताओं को थोड़ा परेशान कर सकती है, जानकार बताते हैं कि ऐसे में इस साल कम बारिश की वजह से जहां खरीफ फसलों के उत्पादन पर असर पड़ा, तो वहीं अब धान की फसलों की कटाई के समय अधिक बारिश से किसानों को नुकसान हो सकता है। ऐसे में किसानों को सलाह है कि बाजरा, मक्का, और सोयाबीन और सभी दलहनी फसलों में जल निकास का उचित प्रबंध रखें वर्ना नुकसान झेलना पड़ सकता है।