गाज़ीपुर । करोड़ों रुपये के चर्चित बलिया खाद्यान्न घोटाले में शामिल रिटायर्ड सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) धर्मदेव सिंह यादव को उनके निवास स्थान शेरपुर कला थाना भांवरकोल,गाज़ीपुर से वाराणसी के आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन के निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में गठित टीम निरीक्षक अरविंद कुमार,शशिकांत सिंह,विनीत पांडे और विनोद सिंह के द्वारा दोपहर में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना दोकटी ,बलिया में धारा-409,419, 420, 467, 468, 471,477A,120 B आईपीसी एवं 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत है।गिरफ्तार अभियुक्त को एन्टी करप्शन कोर्ट वाराणसी में प्रस्तुत किया जायेगा।