।https://youtu.be/3vl2ZhnEuT8
ग़ाज़ीपुर।
• पूरा विपक्ष हमारे खिलाफ लड़ेगा, ये हमको पता है, कोई फर्क नहीं पड़ेगा
• ओमप्रकाश राजभर की न सुबह का पता, न शाम का और न ही रात का
• दोबारा सदन का मुंह नहीं देख पाएंगे ओमप्रकाश राजभर- मंत्री
यूपी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर आज गाज़ीपुर में एक कार्यक्रम में आए थे जहां उनका स्वागत पार्टी कार्यकर्ताओं ने पीडब्ल्यूडी डॉकबंगले में किया, इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने 2022 चुनाव के लिए अपने पार्टी की रणनीति साझा करते हुए बताया कि हम साठ प्रतिशत की लड़ाई लड़ रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने हमको पहले ही बता दिया था कि 2022 में पूरा विपक्ष हमसे लड़ेगा तो हम मन बना चुके हैं कि विपक्ष एक साथ लड़े या फिर अलग अलग हमें और हमारे पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता, सौ में साठ हमारा है बाकी में बंटवारा है। अपने स्वजातीय पूर्व सहयोगी रहे ओमप्रकाश राजभर के सवाल पर बरस पड़े उन्होंने कहा कि अब तो ऐसे लोगो की हम लोग बात भी नहीं करते, ऐसे लोगो की सुबह का पता नहीं, शाम का पता नहीं और रात का भी पता नहीं, ऐसे लोगो की बातों का कोई भरोसा नही, राजभर समाज संकल्पित है, ऐसे लोग जो ओवैसी के साथ गठबंधन करके नापाक राजनैतिक गठबंधन बनाने की बात करता हो उसे राजभर समाज अपनी बस्तियों में नहीं घुसने देगा।।