गाजीपुर। एक तरफ जहाँ पुलिस विभाग की तरफ से लगातार अपराधियों और अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ कड़ाई से कार्य किया जा रहा है। वहीं जिले में हौसला बुलंद चोरों ने भी इन को चुनौती देने का कार्य किया। गौरतलब हो कि प्रतिदिन की भांति जिला सूचना अधिकारी अपनी बाइक अपने आवास मोहल्ला तुलसी सागर (तड़बंवा) मौजा टाडा के ग्राउंड में खड़ा कर घर में आराम करने लगे कि सुबह उनकी बाइक उस स्थान पर नहीं मिली। जिसे देख वह अवाक रह गए और इसकी सूचना जिले के आला अधिकारियों को भी दी जिसके बाद कोतवाली पुलिस बाइक को ढूंढने में जुट गई। लेकिन अभी बरामद नहीं हो पाई है। जानकारी के मुताबिक प्रतिदिन के भाती शनिवार को ऑफिस का कार्य निपटाने के बाद अपने अवास पहुंच कर घर अन्दर रात्री आराम करने लगे। रात में ही चोरों ने सूचना अधिकारी की बाइक चुरा ली। सुबह जैसे ही वो घर से बाहर निकले तो देखा कि उनकी बाइक नहीं थी, तो वह आवाक रह गए और इसकी सूचना तत्काल उन्होंने जिले के आलाधिकारियों को दी ।अब देखना यह है कि उनकी बाइक कब तक और कैसे मिल पाती है। यह तो प्रशासन और आने वाला समय ही बताएगा की जब जिले के सूचना अधिकारी की बाइक चोर गायब कर दे रहे है तो आम जनता का क्या होगा।।