दर्जनभर से अधिक ट्रेनों का परिचालन हुआ स्थगित एवं कई के बदले गए मार्ग
Indian Railways News: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल स्थित औंड़िहार-डोभी खंड के पैच डबलिंग के तहत नान इंटरलाकिंग के चलते विभिन्न तिथियों में ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार सिवान-गोरखपुर सहित 13 सवारी गाड़ियां निरस्त रहेंगी। कुछ मार्ग बदलकर चलेंगी तो कई रास्ते में रुककर या नियंत्रित होकर चलाई जाएंगी।
निरस्त होने वाली ट्रेनें
05136 औड़िहार-छपरा पैसेंजर ट्रेन 26 सितंबर को।
05153 सिवान- गोरखपुर पैसेंजर 27 सितंबर से 02 अक्टूबर तक।
05145/05146 छपरा-सिवान-छपरा पैसेंजर 27 सितंबर को।
05145 छपरा- सीवान पैसेंजर ट्रेन 28 सितंबर को।
05145/05146 छपरा- सिवान- छपरा पैसेंजर 29 सितंबर से 03 अक्टूबर तक।
05147/05148 भटनी- वाराणसी सिटी- भटनी 30 सितंबर से 04 अक्टूबर तक।
05169/05170 बलिया-वाराणसी सिटी-बलिया पैसेंजर 30 सितंबर से 05 अक्टूबर तक।
05170 वाराणसी सिटी-बलिया पैसेंजर 06 अक्टूबर को।
05169 बलिया- वाराणसी सिटी पैसेंजर 07 अक्टूबर को।
05111/05112 छपरा- वाराणसी सिटी- छपरा इंटरसिटी 03 अक्टूबर को।
05133/05134 औड़िहार-जौनपुर-औड़िहार पैसेंजर 22 सितंबर से 03 अक्टूबर तक।
05143/05144 औड़िहार-जौनपुर-औड़िहार पैसेंजर 22 सितंबर से 03 अक्टूबर तक।
05135/05136 छपरा-औड़िहार-छपरा पैसेंजर 27 सितंबर से 03 अक्टूबर तक।