अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गाजीपुर के तत्वाधान में दिनांक 2अक्टूबर को निकलने वाली कायस्थ सम्मान यात्रा में महासभा के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुकेश श्रीवास्तव जी भी शामिल होंगे । उन्होंने कल दिनांक 18सितम्बर को वाराणसी में आयोजित महासभा की पूर्वी संभाग की बैठक के दौरान इस कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति प्रदान किया । उन्होंने जनपद के सभी जिलाध्यक्षों से भी इस यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी दोनों महापुरुष हमारे लिए पूज्यनीय है और इन दोनों महापुरुषों ने सदैव अन्याय और जुल्म के खिलाफ लड़ने का काम किया । इसलिए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने उक्त दिवस को कायस्थ समाज के प्रति राजनीतिक दलों द्वारा किए जा रहे उपेक्षा,अन्याय और अपमान के खिलाफ संघर्ष करने का फैसला लिया है । उन्होंने कहा कि यह यात्रा ऐतिहासिक होगी और एक बड़ा संदेश राजनीतिक दलों को देने का काम करेगी । यह सूचना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गाजीपुर के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने दिया है ।