गाजीपुर।
जिले की प्रमुख सड़क स्टेट हाइवे जो गाजीपुर शहर को बनारस से जोड़ती हुए फोरलेन की तरफ जाती है वह मुख्य मार्ग के बीच में महाराजगंज क्रॉसिंग के बाद महाराजगंज बाजार में दर्जनों से अधिक संख्या में बड़े-बड़े गड्ढे रास्ते में हुए हैं महाराजगंज बाजार में ही मुख्य मार्ग से मात्र 10 मीटर की दूरी पर सदर विधायक का संगीता बलवंत जी का आवास है उनका आना-जाना भी इसी मार्ग से होता है।जिला प्रशासन और पी.डब्ल्यू डी विभाग भी इस संदर्भ में कोई ध्यान नही दे रहा है।स्थानीय लोगो मे काफी आक्रोश व्याप्त है।