गाजीपुर।
मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के महरूपुर गांव के काजी मुश्ताक खां (70) की सोमवार को गांव के ही एक युवक ने चाकू मारकर कर हत्या कर दी। इससे परिवार के लोगो में कोहराम मच गया। मृतक के पुत्र शमशाद खां की तहरीर पर पुलिस हमलावर अशरफ खां के खिलाफ नामजद मामला पंजीकृत कर मय आला कत्ल आरोपी की गिरफ्तारी की कार्रवाई में जुट गई है, फ़िलहाल आरोपी फरार है।
पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने मौके पर पहुंचकर परीक्षण करने के साथ लोगों से पूछताछ भी की। काजी मुस्ताक खां के परिवार के लोगों के मुताबिक काजी मुश्ताक खां गांव के पूर्व ग्राम प्रधान शकील रजा के दरवाजे के पास बैठकर समाचार पत्र पढ़ रहे थे की इसी दौरान हमलावर युवक उनके पास पहुंचा और चाकू निकालकर उनके सीने के पास बाएं तरफ व गर्दन सहित कई जगहों पर ताबड़तोड़ प्रहार कर वहां से भाग निकला। मुश्ताक की चीख-पुकार पर लोग दौड़कर मौके पर जब तक पहुंचते आरोपित साइकिल से ही भाग निकला। बुरी तरह से घायल मुश्ताक को लोग इलाज के लिए सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुश्ताक खां की मौत की जानकारी होते ही कोतवाली परिसर में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पति की मौत से पत्नी शाहजहां बेगम पूरी तरह से बेसुध हो गर्ईं। मृतक के चार पुत्र शमशाद, सलामु, शाकिब व नौशाद खां हैं। इसमें नौशाद खां खाड़ी देश में नौकरी करता है। वहीं तीनों पुत्र खेती आदि काम करते हैं। सीओ रविद्रनाथ वर्मा, कोतवाल अशोक कुमार मिश्र सहित बड़ी संख्या में फोर्स मौजूद रही। हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है।।