गाज़ीपुर।
• पहली बार विधायक बनी ओबीसी बेटी को सहकारिता मंत्री बनाए जाने पर क्षेत्र में खुशी।
• सदर विधायक के सहकारिता मंत्री बनाए जाने पर क्षेत्र में जमकर हुई आतिशबाजी।
गाज़ीपुर भारतीय जनता पार्टी की विधायक डॉ० संगीता बलवंत के सहकारिता विभाग में मंत्री बनाए जाने के बाद उनके समर्थकों ने और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाते हुए पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी।
योगी और मोदी जिंदाबाद के नारों के साथ गाज़ीपुर सदर क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देते लोग नहीं थक रहे, क्योंकि स्थानीय महिला विधायक को राज्यमंत्री बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि गाज़ीपुर से हर सरकार में पार्टी विधायको को मंत्री बनाया गया है, लेकिन सहकारिता मंत्रालय का जिम्मा पहली बार जनपद को मिला है, राज्य मंत्री डॉ० संगीता बलवंत 2017 में पहली बार भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर भारी बहुमत से जीतकर विधानसभा पहुंची और पहली ही बाहर में ही वह मंत्री बना दी गई, हालांकि 2017 में ही कैबिनेट विस्तार के समय उनकी मंत्री बनाए जाने की चर्चा ने जोर पकड़ा था, लेकिन उस समय मंत्री न बनाए जाने की कमी योगी सरकार ने आखिरकार 2021 में पूरी कर दी और विभाग के बंटवारे के बाद उन्हें सहकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाए जाने की सूचना उनके क्षेत्र में आने के बाद स्थानीय लोगों के चेहरे पर खुशी आतिशबाजी के रूप में फुट पड़ी।