मां की दवा लाने निकली युवती को ट्रक ने रौंदा, मौत, ट्रक समेत ड्राइवर गिरफ्तार
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा
नंदगंज थाना इलाके के नैसारे बाजार के पास हाइवे की घटना
गाजीपुर में साइकिल से मां की दवा लाने के लिए घर से निकली युवती को ट्रक ने रौंद दिया। जिससे युवती की मौके पर मौत हो गई। मामला नंदगज थाना इलाके के नैसारे बाजार के पास नेशनल हाइवे का है। जहाँ पर वाराणसी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने 19 साल की युवती नीलम प्रजापति को रौंद दिया । जिससे उसकी मौके पर उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नंदगंज थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पुलिस ने ट्रक समेत ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।