गाज़ीपुर।
डीएम ने 17 परियोजना में 85 स्मार्ट फोन का वितरण किया
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को डिजिटल किये जाने को लेकर वितरण किया गया
डीएम ने कहा कहा कि स्मार्ट फोन से कार्य मे तेजी के साथ-साथ पारदर्शिता भी आयेगी
सूचनाओ के आदान प्रदान मे गति मिलेगी, समस्याओ का निराकरण त्वरित गति से होगा
गाज़ीपुर। महिला एंव बाल विकास पुष्टाहार विभाग के तत्वावधान में गाजीपुर जिला पंचायत सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को इन्फार्मेशन, कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी एंव रीयल मॉनिटरिंग के अन्तर्गत डिजीटल किये जाने हेतु स्मार्ट फोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक जमानियां सुनिता सिंह एंव अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गाजीपुर सरिता अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी एम पी सिंह ने कहा कि स्मार्ट फोन से कार्य मे तेजी के साथ-साथ पारदर्शिता भी आयेगी तथा सूचनाओ के आदान प्रदान मे गति मिलेगी। समस्याओ का निराकरण त्वरित गति से होगा। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसके संचालन के लिए कार्यशालाओ का आयोजन कर सभी को शासन की मंशा के अनुरूप प्रशिक्षित करें। जनपद मे कुल 4144 स्मार्ट फोने प्राप्त हो चुके है जिसमें आज शहर सहित 17 परियोजना में 85 स्मार्ट फोन का वितरण किया गया है। शेष सभी स्मार्ट फोन एक सप्ताह मे वितरित करा दिये जायेगे तथा उसमे रू0 200 प्रतिमाह की दर से रीचार्ज की धनराशि प्रदान की जायेगी।