गाजीपुर ।
प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोंकझोंक व झड़प
सपा विधायक ने प्रदेश सरकार को राज्यपाल से बर्खास्त करने की मांग की
लखीमपुर खीरी मामले में आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग, लापरवाह पुलिस पर कड़ी करवाई
पीड़ित परिजनों को एक एक नौकरी और एक करोड़ के मुआवजे की मांग
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डीएम-एसपी कार्यालय को घण्टों किया जाम
गाजीपर में डीएम-एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोक के साथ धक्कामुक्की भी हुई। जो तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है। दरअसल जंगीपुर से सपा विधायक डॉ वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में सपा जिलाध्यक्ष समेत तमाम नेता व कार्यकर्ता सपा मुखिया अखिलेश यादव को शासन द्वारा हाउस अरेस्ट को लेकर डीएम-एसपी कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हत्यारी है। प्रदेश के मुखिया बाबा खुद ठोक दो की बात कर रहे है। जब हमारे मुखिया लखीमपुर खीरी किसानों का जानने के लिए कहा तो उनके आवास पर ही रोक दिया गया। आज हम लोग इस हत्यारी सरकार के खिलाफ राज्यपाल को पत्रक दिया गया है और हम लोगों की मांग है कि इस सरकार को बर्खास्त किया जाए।