गाजीपुर। लेह-लद्दाक में 17 हजार फीट की ऊचाइयों पर ड्यूटी के दौरान सेना के जवान ओमप्रकाश बिंद की मौत हो गयी। इस दुखद घटना की खबर लगते ही सहकारिता राज्य मंत्री डा. संगीता बलवंत ने सेना के जवान ओमप्रमकाश बिंद के पैतृक आवास सदर विधानसभा के खुटहन गांव में उनके परिजनों से वार्ता कर शोक-संवेदना व्यक्त किया। इस दौरान बड़े भाई ने बताया कि उनकी मौत ड्यूटी के दौरान हुई है जब वह पहाड़ पर चढ़ कर अपने पोस्ट पर पहुंचे तो उन्हे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। जिसके बाद तत्काल उन्हे मेडिकल सहायता पहुंचायी गयी लेकिन उनका देहांत हो गया। परिजनों ने आशंका व्यक्त किया कि शायद उन्हे शहीद का दर्जा देने में विभाग आनाकानी करे। इस पर सहकारिता राज्य मंत्री डा. संगीता बलवंत ने उनके कमांडेंट से वार्ता किया इसके बाद राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सेना के जवान ओमप्रकाश बिंद के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और पत्नी को नौकरी के लिए मांग किया। सहकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि शहीद ओमप्रकाश बिंद के शहादत पर पूरे जनपद को गर्व है उनके निधन से हम सभी लोग शोकाकुल हैं इस दुख की घड़ी में योगी सरकार व भाजपा पार्टी उनके परिजनों के साथ खड़ी है।