गाजीपुर ।
जनपद गाजीपुर के मेदनीपुर गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की टंकी का जल निगम विभाग के द्वारा निर्माण कर गांव में पानी का कनेक्शन देने का काम किया गया इस गांव में कोई 3000 की आबादी है और लगभग 350सौ घरों को पानी का कनेक्शन दिया गया है बात कर रहे हम पानी सप्लाई के आने की तो ग्राम वासियों के द्वारा बताया गया कि सुबह 2 से 3 घंटे पानी का संचालन किया जाता है और पानी कभी-कभी दूषित आ जाता है लेकिन हर दिन पानी साफ मिलता है और इस पानी को हम लोग पीने का काम करते हैं और इस पानी की सप्लाई को लेने के लिए ₹50 महीना ग्राम पंचायत स्तर से गांव के प्रधान के द्वारा वसूली तो की जाती है लेकिन गांव के द्वारा यह भी बताया गया कि उस वसूली के एवज में कोई रसीद नहीं दिया जाता है जब इसकी जानकारी खंड के अवर अभियंता सत्य प्रकाश को बताया गया कि यहां पर पानी दूषित कभी-कभी गांव के लोगों को मिलता है और जो वसूली की जाती है उसकी कोई रसीद नहीं दी जाती है उनके द्वारा यह बताया गया कि ग्राम पंचायत स्तर से पानी का संचालन किया जाता है और उस गांव के प्रधान के द्वारा समय सीमा बनाते हैं और रही बात वसूली के बाद रसीद नही मिलने की तो हम इसकी जांच कराएंगे।