गाजीपुर। प्रतिदिन की भांति पशुओं को चारा काटने के लिए किसान अपनी मशीन का स्विच ऑन करने के लिए गया कि अचानक बोर्ड में करंट की जद में आ गया। जिसकी वजह से एक किसान की मौत हो गई। इस मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के जैतपुरा गांव में रविवार की सुबह मशीन चालू करने के लिए स्विच बोर्ड में प्लग लगाते समय करेंट की जद में आने से एक किसान की मौत हो गई। इस दुर्घटना से घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। घटना के संबंध में बताया गया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के जैतपुरा गांव निवासी किसान रामबहादुर बिंद (40) आज सुबह चारा काटने के लिए मशीन का तार स्विच बोर्ड में लगा रहा था। इसी दौरान करेंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन लोगों की मदद से आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस दुर्घटना से घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक रामबहादुर बिंद खेती के सहारे परिवार का पालन-पोषण करता था। उसकी मौत से परिजनों के सामने रोटी-रोजी का संकट खड़ा हो गया है।
Related Stories
February 23, 2025
February 22, 2025