गाज़ीपुर । खण्ड शिक्षा अधिकारी मरदह गाजीपुर डॉ• कल्पना द्वारा बताया गया कि 8 अक्टूबर को बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद द्विवेदी जी द्वारा सर्किट हाउस वाराणसी मे बैठक आहूत किया गया था, जिसमे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर के अध्यक्षता श्री हेमन्त राव व जनपद सभी खंड शिक्षा अधिकारी गाजीपुर के साथ मैं भी उपस्थित थी, और हम लोगों केअलावा मंडल के समस्त जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी व डॉयट प्राचार्य मौजूद थे,8अक्टूबर को बी• आर• सी• मरदह पर जो घटना घटी है, इसमे बेवजह मेरा नाम घसीटा जा रहा है, उसका सिर्फ एक कारण है, कि मरदह ब्लाक में कुछ निरीक्षण के दौरान अनुपस्थिति मिले अध्यापकों को मेरे द्वारा दंडित किया गया था इसलिए मेरे खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से घृणित कार्य किया जा रहा है, उस घटना की उच्च स्तरीय जाँच होनी चाहिए और जो भी दोषी हो उस पर विभागीय कार्यवाही किया जाना चाहिए ।।