गाज़ीपुर । करण्डा थाना अंतर्गत बयेपुर सोकनी निवासी कुमारी उजाला यादव(14) पुत्री ओमप्रकाश यादव नहाते समय गंगा में डूबी। परिवार संग घाट पर नहाने गई उजाला स्नान करते समय गंगा में डूबने लगी । मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया किन्तु पानी का बहाव तेज होने के कारण बच्ची उसमें डूब गए काफी प्रयास के बाद भी लोग उसे बचा नही पाए। मौके पर पहुँची पुलिस ने बुलाए गोताखोर तलाश जारी ।