गाज़ीपुर ।
थाना भांवरकोल पुलिस द्वारा 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पम्पिगं सेट का मोटर व इंजन बरामद किया गया
पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों/वांछित अभियुक्तो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मु0बाद के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 20.10. 2021 को उ0नि0 ओमकार तिवारी मय हमराह का0 राजेश कुमार सिंह, का0 आकाश सिंह के थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 133/2021 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित अज्ञात चोरो की सुरागरसी पतारसी व माल मुल्जिम में मामूर थे कि प्रातः लगभग 4.30 बजे ग्राम पखनपुरा से ग्राम कबीरपुर की तरफ एक मोटरसाइकिल के आने की रोशनी दिखाई दी कि पूर्वाचंल एक्सप्रेसवे फ्लाई ओवर के निचे पुलिस वालो द्वारा टार्च की रोशनी देकर मोटर सइकिल रोकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल नजदीक आने पर पुलिस वालो को मोटरसाइकिल की लाईट की रोशनी में देखकर मोटरसाइकिल को पीछे मोड़ना चाहा कि वहीं पर हड़बड़ा कर मोटरसाइकिल लेकर चालक सहित उस पर सवार अन्य दो व्यक्ति गिर गये जिन्हे पुलिस वालो द्वारा संदिग्ध व्यक्ति होने पर तीनो को पकड़ लिया गया । उनका नाम पता पूछने पर पहले ने जो गाड़ी चला रहा था अपना नाम इन्द्रजीत चौधरी S/O भृगुनाथ चौधरी ग्राम कबीरपुर कला थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर बताया जिसकी मोटर साईकिल की डिग्गी से 5 रिंच 16,18,20,24,26 इंच का व एक अदद पाईफ रिंच व एक अदद पिलास व एक अदद पेचकस पुराना इस्तेमाली बरामद हुआ । दूसरे ने अपना नाम शहबाज उर्फ लगडा पुत्र असलम उर्फ भोलू ग्राम पखनपुरा थाना भांवरकोल जिला गाजीपुर तथा तिसरे ने अपना नाम विकास चौधरी S/O रामअवतार चौधरी ग्राम कबीरपुर कला PS भांवरकोल गाजीपुर बताया । उक्त तीनो व्यक्तियो से बारी-2 पूछताछ करने तीनो ने बताया कि साहब हम लोग दिन में सिवान में घुमकर खेत में लगे पम्पी सेट को देखते है तथा रात्रि में हमलोग मोटर साईकिल से जाते है तथा इन्ही रिंचो की मदद से इंजन व उसके हेड को खोल कर जहाँ चार पहिया वाहन पहुँचने की सम्भावना रहती है वहाँ पर हम लोग राजेश कुशवाहा पुत्र राम सिंह कुशवाहा ग्राम नोनहारा PS नोनहारा जिला गाजीपुर जिसके पास मैजिक लोडर गाड़ी है को बुला लेते है और उसके सहयोग से गाड़ी में इंजन व उसके पार्ट को लाद कर इरशाद खान उर्फ बाबू खान पुत्र जौवार खान ग्राम नोनहारा थाना थाना नोनहारा जिला गाजीपुर जिसकी नोनहारा थाने के पास कबाड़ की दुकान है , ले जाकर बेचते है पूर्व मे भी दो बार इंजन पार्ट वहाँ बेचे है आज भी हम लोग यही पास के सिवान से एक इंजन व उसका पार्ट खोले है जो राजेश कुशवाहा की मैजिक लोडर गाडी मे लादे है जो आने वाला है पूछताछ के दौरान ही वहाँ पर मु0अ0स0 133/2021 के वादी श्री कैश अहमद पुत्र मुमताज अहमद ग्राम पखनपुरा थाना भांवरकोल जिला गाजीपुर जो मार्निग वाक पर टहलते हुए ओवर फ्लाई के पास हम पुलिस वालो को देख कर आ गये कि तभी पिकअप मैजिक लोडर न0 UP 65HT9753 आ गई जिसे रोक कर देखा गया तो उसमे पिछे एक अदद पम्मी सेट का बाडी व पार्ट रखा हुआ था ,चालक का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम राजेश कुशवाहा पुत्र रामाशीष कुशवाहा ग्राम नोनहरा ps नोनहरा जनपद गाजीपुर बताया । कडाई से पूछताछ करने पर गलती की मांफी मांगते हुए लालच में आकर पहले से पकडे गये इन्द्रजीत चौधरी, सहनवाज व विकास चौधरी के साथ मिलकर उनके द्वारा चुराये गये पम्पी सेट व उनके पुर्जो को इरशाद खांन उर्फ बाबू खांन कबाडी नोनहरा बेमना तथा उससे प्राप्त पैसे को आपस में बराबर बांट लेना बताया ।
नाम एवं पता गिरफ्तार अभियुक्तों का –
1. इन्द्रजीत चौधरी S/O भृगुनाथ चौधरी ग्राम कबीरपुर कला PS भांवरकोल जनपद गाजीपुर
2. शहबाज उर्फ लगडा पुत्र असलम उर्फ भोलू ग्राम पखनपुरा थाना भांवरकोल जिला गाजीपुर
3. विकास चौधरी S/O रामअवतार चौधरी ग्राम कबीरपुर कला PS भांवरकोल गाजीपुर
4. राजेश कुशवाहा पुत्र राम सिंह कुशवाहा ग्राम नोनहारा PS नोनहारा जिला गाजीपुर
5. इरशाद खान उर्फ बाबू खान पुत्र जौवार खान ग्राम नोनहारा थाना थाना नोनहारा जिला गाजीपुर
बरामदगी –
1.दो अदद पम्पी सेट का ब्लाक हेड व टंकी व एक अदद पम्पी सेट डबल पहिया का फिल्ड मार्सल 10 हार्स पावर का इंजन
* गिरफ्तार/बरामदगी करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी का नाम –
1.उ0नि0 ओमकार तिवारी चौकी प्रभारी मच्छटी थाना भांवरकोल
2.का0 राजेश कुमार सिंह थाना भांवरकोल
3.का0 आकाश सिंह थाना भांवरकोल