गाज़ीपुर । नंदगंज थाना क्षेत्र के तलवल मोड़ पर बुधवार को दिनदहाड़े उचक्कों ने बाइक सवार तीन उचक्कों ने बैंक मित्र का 1 लाख 80 हजार लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। पीड़ित से घटना के संबंध में पूछताछ की। घटना के संबंध में बताया गया है कि नंदगंज क्षेत्र के सहेड़ी निवासी अवकाश बिंद बैंक मित्र का काम करता है। रोज की तरह आज भी सुबह करीब दस बजे तलवल स्थित अपने ग्राहक सेवा केंद्र की दुकान खोला। 1 लाख 80 हजार रुपए से भरा बैग काउंटर पर रखकर साफ-सफाई कर रहा था। इसी दौरान बाइक सवार तीन उचक्कें वहां पहुंचे और बैग लेकर फरार हो गया। यह देख वह शोर मचाते हुए बाइक से उचक्कों का पीछा करने लगा, लेकिन वह फरार हो गए। पीड़ित ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। कुछ ही देर बाद थानाध्यक्ष पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। बाद में पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह, क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा गौरव कुमार, सदर सीओ ओजस्वी चावला मौके पर पहुंच गए। एसपी ने पीड़ित से घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए एसओ जल्द उचक्कों की गिरफ्तारी की निर्देश दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी गई है। जल्द की उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।