ग़ाज़ीपुर । स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को प्रबंध समिति के सचिव कवीन्द्र नाथ शर्मा द्वारा उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की विज्ञापन संख्या 49 में चयनित डॉ. विजय कुमार राय को प्राचार्य पद पर कार्यभार ग्रहण कराया गया ।डॉ विजय कुमार राय पूर्व में हरिश्चंद्र महाविद्यालय वाराणसी के शारीरिक शिक्षा विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे ।नवागत प्राचार्य प्रोफे.राय का महाविद्यालय के शिक्षक एवम कर्मचारियों द्वारा स्वागत एवम अभिनंदन किया गया। प्रोफे.राय ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार प्रवेश,अनुशासन एवम महाविद्यालय का चतुर्मुखी विकास शीर्ष प्राथमिकता रहेगी।