गाजीपुर । सहकारिता राज्यमंत्री डॉ0 संगीता बलवंत के कुशल नेतृत्व में राज्य मंत्री पद की शपथ लेने के एक माह के अंदर ही गाजीपुर को-ऑपरेटिव बैंक को ऋण वितरण हेतु 4 करोड़ 90 लाख रुपए की व्यवस्था कराई गई है। दिवाली से पूर्व यह राशि मिलना गाजीपुर के किसानों के लिए हर्ष का विषय है। जिससे कि किसानों को रबी फसल अभियान में लाभ मिलेगा। मालूम हो कि गत वर्ष खरीफ में 1030 लाख के ऋण का वितरण किया गया, इसमें तेजी लाते हुए वर्तमान वर्ष में 1019 लाख ऋण वितरण किया गया है। सहकारिता राज्य मंत्री के निर्देशन में गाजीपुर में कुछ ही दिनों में 25-30 लाख का ऋण वितरण किया गया है।