ग़ाज़ीपुर । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छता संवाद एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्यातिथि राज्यमंत्री उपेन्द्रनाथ तिवारी रहे। इस दौरान मोहम्मदाबाद विधायक अलका राय, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता के अलावा बीजेपी जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह समेत तमाम बीजेपी नेता व कार्यकर्ता और आम जनता मौजूद रही है। गोष्ठी कार्यक्रम के बाद मंत्री उपेंद्र नाथ तिवारी, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष समेत तमाम नेता व कार्यकर्ताओं ने सड़क पर फैले कूड़े को खुद उठाया और झाड़ू लेकर सड़क की सफाई की। इस दौरान राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार उपेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजादी के महोत्सव को अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का संकल्प लिया केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार की जितनी योजनाएं हैं उन सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का अभियान इस अमृत महोत्सव के तहत किया जा रहा है साथी महात्मा गांधी की पूर्व संध्या पर यानी 2 अक्टूबर से पहले 1 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर यानी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती तक स्वच्छता अभियान चला जा रहा है आज गाजीपुर स्वच्छता अभियान के तहत 35 वा जिला है इस अभियान की लॉन्चिंग केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में प्रयागराज से शुरुआत की गई साथी सरकार देश व प्रदेश को प्लास्टिक मुक्त बनाने में कार्य कर रही है ।