ग़ाज़ीपुर ।
दिनदहाड़े फर्नीचर व्यवसायी को बदमाशो ने मारी गोली, मौत, जांच में जुटी पुलिस
फर्नीचर व्यवसायी जितेंद्र यादव की सरे राह बदमाशो ने गोली मारकर हत्या की
जंगीपुर के यादव मोड़ पर सरेराह बदमाशो ने दी वारदात को अंजाम
गोली चलने की आवाज सुनकर लोगों में मची अफरा तफरी
घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे एसपी, ली घटना की जानकारी
जंगीपुर थाना के जंगीपुर बाजार के यादव मोड़ के पास की घटना
गाजीपुर के जंगीपुर थाना इलाके में घर से दुकान के लिए निकले फर्नीचर व्यवसायी को बाईक सवार हौसला बुलंद बदमाशों ने दिनदहाड़े भिड़ भाड़ वाले इलाके में युवक के सिर में गोली मार कर असलहा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुँची पुलिस ने युवक को ईलाज के लिए तत्काल जिलाचिकित्सालय ले गए। जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित ककर दिया। दरअसल जंगीपुर थाना क्षेत्र के खलिसापुर गाँव निवासी जितेन्द्र यादव पुत्र सकलु यादव की जंगीपुर के नगर के यादव मोड़ पर टीवीएस एजेंसी के बगल में में फर्नीचर की दुकान है। आज दिन में जितेन्द्र अपने बाइक से जंगीपुर स्थित फर्नीचर की दुकान पर गया था। दुकान खोलने के बाद किसी काम से बाजार में जा रहा था कि बाजार के यादव मोड़ से थोड़ी दूर पर ही सरेराह भीड़ भाड़ वाले इलाके बाईक सवार दो बदमाशों ने जितेन्द्र की बाईक को रोककर उसके सर में गोली मारकर मौके से तमंचा लहराते फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर नगर में अफरा तफरी मच गई। लोग अपनी दुकानों के सटर धड़ाधड़ बंद करने लगे।मौके पर पहुँची जंगीपुर पुलिस ने सड़क पर छटपटा रहे जितेन्द्र को ईलाज के लिए जिलाचिकित्सालय ले गए।जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।