गाज़ीपुर । करंडा थाना पुलिस दुष्कर्म के आरोपियों को चोचकपुर तिराहे से गिरफ्तार करने में सफलता पाई। शनिवार की भोर साढ़े चार बजे करीब उप निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह, कां नागेन्द्र कुमार, कां आश्रित कुमार व दीपक कुमार गस्त ने चोचकपुर तिराहे के पास संदिग्ध अवस्था में खड़े अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।जिनका नाम आकाश पांडेय व ईशु शर्मा है।दोनों अभियुक्त थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नारी पचदेवरा के निवासी है।जिनकी तलाश में पुलिस एक सप्ताह से पड़ी हुई थी।