गाज़ीपुर । संयुक्त राष्ट्र दिवस (UN Days) के अवसर पर लोधी मार्ग, नयी दिल्ली पर एसडीजी चौपाल के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का सञ्चालन अभिषेक जी ने किया तथा आभार डॉ० हितेश ने व्यक्त किया। इस अवसर पर संजीव कुमार सिंह “बंटी“ को गाजीपुर का “ब्रांड एम्बेसडर” नियुक्त किया गया। गत वर्ष 1985 से रोटरी क्लब में उनके द्वारा किये जा रहे समाजसेवा, खेल जगत, पर्यावरण रक्षण, वृक्षारोपण, 9 राज्यों में निःशुल्क शिक्षा व लगभग कंप्यूटर के क्षेत्र में गत दस वर्षों में 85000 बच्चों को कंप्यूटर की निःशुल्क शिक्षा व् अनेक समाजसेवा को देखते हुए उन्हें एसडीजी चौपाल “सतत विकास लक्ष्य” के चेयरमैन दीपक द्विवेदी तथा संयुक्त राष्ट्र अमेरिका से आये प्रतिनिधि डॉ० राजू, एसडीजी चौपाल के राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेसडर संजय राय “शेरपुरिया” के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरे भारत से आज 10 लोगों को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया। राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेसडर संजय राय ने कहा कि आने वाले समय में यह संख्या बढ़कर हजारों तक पहुँच जाएगी। मेरी व मेरी टीम का प्रयास होगा कि सम्पूर्ण विश्व पटल पर भारत को एक नम्बर पर लाया जाये। इस अवसर पर संजीव कुमार सिंह ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा संचालित विश्व के 193 देशों में 17 सूत्रीय कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिस पर मैं रोटरी क्लब तथा राष्ट्रीय साक्षरता मिशन में रहते हुए पहले से ही कार्य कर रहा हूँ व सभी क्षेत्र में अभिरुचि रही है। मेरे लिए यह गर्व की बात है कि मुझे इस योग्य समझा गया। मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूँ कि मैं इन सभी 17 सूत्रीय कार्यक्रम को प्रभावी रूप से फलीभूत करने का प्रयास करूँगा। सर्वप्रथम श्री राय ने अपनी भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला और संयुक्त राष्ट्र से आये डॉ० राजू ने भारत की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा अंत में दीपक द्विवेदी ने कहा कि भारत का नेतृत्व बहुत ही कर्त्व्यनिष्ट व्यक्ति के कन्धों पर है, जिनके नेतृत्व में निःसंदेह भारत अग्रिणी भूका में नज़र आएगा। कार्यक्रम के अंत में श्री सिंह ने संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि डॉ० राजू, राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेसडर संजय राय “शेरपुरिया” तथा दैनिक भास्कर के चेयरमैन व एसडीजी चौपाल के चेयरमैन दीपक द्विवेदी जी का धन्यवाद दिया तथा उपस्थित वैभव सिंह, डॉ० हितेश, अभिषेक सहित एसडीजी चौपाल के समस्त नव नियुक्त ब्रांड एम्बेसडर व उपस्थित समस्त पदाधिकारीगण के प्रति आभार व्यक्त किया। श्री सिंह के ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त होते ही जनपद में हर्षों- उल्हास का वातावरण बन गया। जनपद में समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही रोटरी क्लब के समस्त रोटरियन, गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी, क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर के समस्त पदाधिकारी व खिलाडियों तथा राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन के तमाम अधिकारियों व बच्चों के तरफ से तथा जनपद तमाम संस्थाओ द्वारा फोन, मेल व सोशल मीडिया आदि के माध्यम से बधाईयाँ दी गयी।