गाजीपुर ।
डीएम ने डीपीआरओ से छीनी सफाईकर्मियों की कमान, मचा हड़कंप
बिना वीडियो की संस्तुति और सीडीओ के अनुमोदन के नहीं होंगे सफाईकर्मियों का तबादला
डीपीआरओ और विभाग की मिलीभगत से चल रहा था तबादला का खेल
डीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए सफाई कर्मियों के तबादले पर की कार्रवाई
गाजीपुर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आदेशित किया है कि जनपद गाजीपुर में तैनात पंचायती राज विभाग के समस्त सफाई कर्मचारियों के नियुक्ति प्राधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी है। मेरे सज्ञान में आया है कि जिला पंचायत राज अधिकारी, गाजीपुर मनमानेपूर्ण और स्वेच्छापूर्ण तरीके से आये दिन सफाई कर्मचारियों का स्थानान्तरण करते रहते है और बहुत सारे सफाई कर्मी ऐसे है जो अपने तैनाती ग्राम पंचायत में नहीं जाते है और उनके स्थान पर या तो कोई डमी कर्मचारी कार्य करता है या वे अनुपस्थित रहते है। किन्तु सम्बन्धित ग्राम प्रधान और पंचायती राज कार्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों की मिली भगत से उपस्थिति प्रत्येक माह की सुनिश्चित कराते रहते है और तदनुसार वेतन आहरित करते रहते है। यह स्थिति कदाचित उचित नहीं है। अतएव उपरोक्त के सम्बन्ध में निर्देशित किया जाता है कि पंचायती राज विभाग में तैनात सफाई कर्मचारियों का स्थानान्तरण बिना खण्ड विकास अधिकारी की संस्तुति और मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर की अनुमति के नहीं किया जायेगा। यदि भविष्य में बिना खण्ड विकास अधिकारी की संस्तुति और मुख्य विकास अधिकारी, गाजीपुर के अनुमोदन के किसी भी सफाई कर्मचारी का स्थानान्तरण किया जाता है तो उसे गंभीरता से लेते हुए दोषी अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। सफाई कर्मिकों की तैनाती के सम्बन्ध में निर्गत शासन के आदेशानुसार तैनाती की कार्यवाही की जाय। भविष्य में सफाई कार्मिकों का वेतन आहरण सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी के पूर्वानुमोदन से किया जायेगा।सफाई कार्मिकों की सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु खण्ड विकास अधिकारी भी उत्तरदायी होगें । जिला पंचायत राज अधिकारी, गाजीपुर इसका अनुपालन एवं क्रियान्वयन सुनिश्चित करायें।