ग़ाज़ीपुर ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिद्धार्थनगर से प्रदेश के पूर्वांचल में गाजीपुर समेत 9 मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया। वहीं महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज गाजीपुर का पीएम ने वर्चुअल उद्घाटन किया। वर्चुअल उद्घाटन के दौरान गाजीपुर मेडिकल कॉलेज के बतौर मुख्यातिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह रहे। इस दौरान प्रदेश के मंत्री व जिला के प्रभारी मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला, राज्यमंत्री संगीता बलवंत, एमएलसी विशाल सिंह चंचल समेत विधायक, डॉक्टर और अधिकारी मौजूद रहे और मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन का गवाह बने। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने उद्घटान के मौके पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पूर्वांचल को स्वास्थ्य के क्षेत्र में 9 मेडिकल कॉलेज मिला है। जिसका प्रधानमंत्री जी ने उद्घटान किया है। पूर्वांचल को मिले 9 मेडिकल कालेज से लोगों को अब अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। गाजीपुर के लोगों को इलाज के लिए इधर उधर जाना पड़ता था। अब इसके खुल जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। इसके लिए गाजीपुर के लोगों को शुभकामना दी।