गाज़ीपुर । जंगीपुर क्षेत्र के अमर शहीद समाजसेवी संगठन द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान संघ लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित छात्र-छात्राओं को सम्मान देकर सम्मानित किया गया ।
जिसमें ऋषि कुमार सिंह पुत्र राजेश सिंह , सुश्री सारा अशरफ पुत्री अशरफ अली निवासी जंगीपुर , किसलय कुशवाहा सुपुत्र सदानंद जी महाराज को गाजीपुर के सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता एवं कमल टावरी (पूर्व आईएएस , सेक्रेटरी) भारत सरकार व पूर्व जिलाधिकारी गाजीपुर तथा विशिष्ट अतिथि ब्रजभूषण दुबे (वरिष्ठ समाजसेवी) स्वतंत्र पत्रकार व यू ट्यूबर के द्वारा अमर शहीद समाजसेवी संगठन के बैनर तले प्रतिभा सम्मान समारोह के द्वारा माल्यार्पण कर अंग वस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर (बिरनो ब्लाक प्रमुख) राजन सिंह, (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) , अभिमन्यु सिंह, (पूर्व ब्लाक प्रमुख) सुभाष गुप्ता , (पूर्व चेयरमैन) सत्यनारायण गुप्ता , (जंगीपुर चेयरमैन प्रतिनिधि) लालजी गुप्ता तथा अमर शहीद समाज सेवी संगठन के समस्त पदाधिकारियों सहित जंगीपुर नगर पंचायत के चेयरमैन विजयलक्ष्मी द्वारा आए हुए , सभी अतिथियों सहित क्षेत्रवासियों का आभार प्रकट किया ।