गाजीपुर । गुरुवार को नोनहरा थाना के खालिसपुर तलिया चट्टी के पास बस की चपेट में आने से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नोनहरा थाना क्षेत्र के बवाड़े निवासी शोभनाथ शर्मा (58) बाइक से चलिया चट्टी पर दवा लेने के लिए जा रहा था। इसी दौरान गाजीपुर से मुहम्मदाबाद की तरफ जा रही तेज रफ्तार बस के टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।