ग़ाज़ीपुर ।
आज दिनांक 8दिसम्बर को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय समता भवन पर बैठक कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लाल टोपी को प्रदेश वासियों के लिए रेड अलर्ट बताये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया । जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने समाजवादी पार्टी के प्रति मोदी जी द्वारा प्रयोग की गयी ओछी भाषा और उनके अल्पज्ञान पर सवाल उठाते हुए कहा कि लगता है कि मोदी जी को लाल टोपी का गौरवशाली इतिहास नहीं पता है ।
समाजवादी पार्टी की लाल टोपी क्रान्ति का प्रतीक है । यह टोपी तानाशाहों और साम्प्रदायिक ताकतों के लिए रेड अलर्ट है । यह प्रदेशवासियों के लिए खतरे की गारंटी नहीं है बल्कि यह जनविरोधी और तानाशाह भाजपा सरकार के लिए खतरे की गारंटी है । इस लाल टोपी पहनने वाले समाजवादियों ने जंगे आजादी के साथ साथ सम्पूर्ण क्रान्ति के आंदोलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।
इस लाल टोपी वालों ने ही अंग्रेजी हुकूमत के साथ साथ इंदिरा जी की तानाशाह शासक को भी उखाड़ फेंकने का काम किया है । उन्होंने कहा कि जब जब इस देश में तानाशाह शासकों ने सर उठाने की कोशिश किया है । लाल टोपी वालों ने ही संघर्ष कर उनका फन कुचलने का काम किया है । उन्होंने कहा कि मोदी जी को सत्ता का दंभ हो गया है । अखिलेश जी की सभाओं में उमड़ती भीड़ और उत्तर प्रदेश में पार्टी के हाथों से सत्ता खिसकते देखकर वह होश खो बैठे हैं । उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग अपनी भाषा पर संयम रखें ।
उन्होंने कहा कि जनता के बुनियादी सवालों से, प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था, लगातार बढ़ती मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी से जनता का ध्यान हटाने के लिए भाजपा के लोग अनाप शनाप बयान दे रहे हैं ।
इस बैठक में मुख्य रूप से रामवृक्ष यादव, निजामुद्दीन खां, अरुण कुमार श्रीवास्तव, दिनेश यादव, सदानंद यादव, रामलाल प्रजापति, रविन्द्र यादव, राजेश यादव, आदित्य यादव, राहुल सिंह, भानुयादव, रविशेखर विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे ।