ग़ाज़ीपुर ।
अनिल राजभर बोले आसमान की ओर मुंह करके थूकने वालो का हश्र बुरा हॉगा।
कांग्रेस का नहीं खुलेगा खाता, राहुल गांधी को समझ् में नहीं आ रहा है।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा जन विश्वास यात्रा अपने प्रथम चरण में काशी प्रांत के गाजीपुर जनपद के सातों विधानसभा से होते हुए आज तीसरे दिन चंदौली जनपद रवाना हो रही है इस दौरान यात्रा के अगुवाई कर रहे योगी सरकार के युवा मंत्री अनिल राजभर यात्रा में मिल रहे जनसमर्थन से उत्साह में दिखे और पत्रकारों से बात की इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गंगा स्नान पर उठाए गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा इस बार कांग्रेस की एक भी सीट प्रदेश में नहीं आने वाली यह बात राहुल गांधी को नहीं समझ में आ रही है उन्होंने कहा कि यह लोग चुनावी हिंदू हैं और चुनाव के समय ही इन्हें हिंदू और हिंदुत्व याद आता है जनता इनका फैसला कर देगी ।
बहुजन समाज पार्टी के नेताओं को दल में शामिल कराने पर ले रही मिल रहे टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि कालीचरण राजभर जी राजभर समाज के अगुआ है और दो बार विधायक रह चुके हैं हमारे आदरणीय हैं बसपा के लिए वह सड़े गले और बेकार हो सकते हैं लेकिन हमारे राजभर समाज के लिए वो श्रधेय हैं, वहीं रामअचल राजभर पर उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा की चार बार बहुजन समाज पार्टी की सरकार में मंत्री रहे और राजभर आरक्षण के खिलाफ रहे, एक बार राजभरों के लिए बयान दिए तो दूसरे दिन माफी मांगना पैड गया, बीएसपी से निकाल दिए जाने के बाद समाजवादी पार्टी में गए हैं समाज के लिए कुछ किए नहीं है, अब दो महीने में चुनाव है जनता उनको समझा देगी कि कौन क्या है।