गाजीपुर।
जिलाधिकारी एमपी सिंह की अध्यक्षता में रायफल क्लब सभागार में मंगलवार को जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
इसमें पत्रकार सदस्यों ने अपना सुझाव एवं समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने सभी सदस्यों को आस्वस्थ किया कि सभी समस्याओं का जल्द ही निराकरण किया जाएगा।
बैठक के उपरान्त ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन के अध्यक्ष मुन्नीलाल पाण्डेय द्वारा जिलाधिकारी को अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन के अध्यक्ष मुन्नीलाल पाण्डेय, अमरमणि त्रिपाठी, आलोक त्रिपाठी, अनिल कुमार उपाध्याय सहित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहें।