गाज़ीपुर।
साल 2021 की विदाई और आगामी साल 2022 का वेलकम गाज़ीपुर क्रिकेट एसोसिएशन लीग मैच के आयोजन से करने जा रहा है , ऐसा आज दिनांक 24-12-2021 को गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोिसएशन , (जीडीसीए) की एक बैठक संस्था के प्रशासनिक कार्यालय दी सुहासिनी , संगतकला गाज़ीपुर में शुक्रवार की शाम 5 बजे तय किया गया। जिसमे संस्था के पदािधकारियों सहित क्रिकेट परफॉमेंस सेंटर के सदस्य उपस्थित रहे ।
बैठक में जीडीसीए के तत्वाधान में होने वाली “जीडीसीए बीग बैश लीग टी-20″ क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी, बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जीडीसीए के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जीडीसीए बिग बैश लीग टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन पूर्व की भांति सीपीसी और महावीर अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 30 दिसम्बर से किया जायेगा , और ये क्रिकेट टूर्नामेंट सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन नियमों के अंतर्गत होगा।
इस अवसर पर सीपीसी के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने कहा कि “जीडीसीए बिग बैश लीग टी-20 टूर्नामेंट” एक ऐसा मंच है, जहाँ जनपद के युवा खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। इस टूर्नामेंट के संयोजक संजय यादव ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह ओपन लीग टूर्नामेंट होगा, जिसमें कुल 20 टीमें भाग ले रही हैं। इस टूर्नामेंट में 4-4 टीमें 05 समूहों के बीच मैच खेलेंगी। 03 लीग राउंड मैच के बाद सुपर-10 होगा जिसके बाद प्ले ऑफ राउंड खेला जायेगा और अंत में फाइनल मैच खेला जायेगा। इस टूर्नामेंट में प्रत्येक खिलािडयों को
नाम और नम्बर सहित जर्सी का भी वितरण किया जायेगा, साथ ही विजेता व उपविजेता तथा सेमी फाइनल टीम को नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा।
इस अवसर पर जीडीसीए अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, डॉ यूसी राय, विनय कुमार सिंह, वरुण अग्रवाल, शाश्वत सिंह,, इमदाद हुसैन, संजय यादव, पीसी राय, सिकन्दर प्रसाद, ज्ञानशील, मो० आरिफ, संजय राय, रंजन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।