उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

लोगों में राष्ट्र के गौरव तथा इतिहास को देखने समझने के लिए अंतर्दृष्टि होनी चाहिए — मनोज सिन्हा

गाजीपुर ।

स्वामी सहजानंद पीजी कालेज, गाजीपुर में “महिषासुरमर्दिनी दुर्गा  :–  एक कलात्मक अवलोकन” पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम मे बोलते हुए मुख्य अतिथि महामहिम उप-राज्यपाल , जम्मू कश्मीर मनोज सिनहा ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि राष्ट्र के गौरव तथा इतिहास को देखने समझने के लिए अंतर्दृष्टि होनी चाहिए तभी इनको यथार्थ में समझा जा सकता है ।

महामहिम ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की विशद चर्चा करते हुए शिक्षकों एवं अध्येताओं को विशेष रुप से प्रेरित किया तथा शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन को आवश्यक एवं उपयोगी बताया । उन्होंने कहा कि शोध एवं विश्लेषण परक माहौल में ही भारतीय दर्शन एवं मूल्यों को उचित रूप में समझा जा सकता है।

पुस्तक के लेखक डॉ. रमेश राय ने पुस्तक की संक्षिप्त सारांशिका प्रस्तुत करते हुए मा दुर्गा की ऐतिहासिक एवं पौराणिक माहात्म्य रेखांकित किया कार्यक्रम में प्रारंभ में 92 बटालियन एनसीसी की तरफ से महामहिम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया इस अवसर पर कर्नल संतोष कुमार तथा डॉ0 विलोक सिंह ने महामहिम को एनसीसी की गतिविधियों से अवगत कराया l महामहिम ने परिसर स्थित स्वामी सहजानंद सरस्वती तथा संस्थापक पं केशव प्रसाद शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री डॉक्टर संगीता बलवंत ने नारी शक्ति के उन्नयन पर अपना संक्षिप्त वक्तव्य दिया ।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीके राय तथा प्रबंधक श्री कविंद्र शर्मा ने प्रतीक चिन्ह तथा अंगवस्त्रम से महामहिम उपराज्यपाल को सम्मानित किया कार्यक्रम के आरंभ में तत्वों के साथ चतुर्वेदी ने स्वस्तिवाचन तथा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया ।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रो अनामिका राय, डॉ आनंद शंकर सिंह तथा अमित सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम में डॉ शशिकांत राय, डॉ राघवेंद्र पांडेय, प्रोफेसर अमरनाथ राय, श्री विनोद शर्मा, डॉ सुरेश राय, डॉ. शिवेश राय, प्रो. अवधेश नारायण राय, डॉ राम नगीना यादव, श्री रामधारी राम, डॉ अभय कुमार मालवीय, डॉ नर नारायण राय, श्री अवधेश कुमार पांडेय, डॉ सतीश राय, राकेश पांडे, डॉ विजय कुमार ओझा, डॉ. सतीश पांडेय, डॉ. बिनय चौहान, श्री नित्यानंद राय, डॉ. शशांक राय, अमित राय,मुन्ना,महेन्द्र राम आदि ने सक्रिय रूप से कार्यक्रम के आयोजन में भाग लिया कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रो अजय राय ने किया तथा प्राचार्य डॉ. वी के राय ने आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button