गाजीपुर।
29 दिसंबर को भारी बरसात और बर्फबारी के बाद ठंड ने पूरी तरह से जनपद में अपना पैर पसार लिया । भीषण ठण्ढ़ के बढ़ते प्रकोप एवं शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी एमपी सिंह एवं उनकी पत्नी ने रविवार को ग्राम गहमर के कमच्छा धाम मन्दिर सहित अन्य आस पास के क्षेत्रों मे 25 मौजूद गरीब वह जरूरतमंद असहाय व्यक्तियों मे कम्बल वितरिण किया।
उन्होने नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीतलहर के दृष्टिगत जगह-जगह चट्टी- चौराहों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित रखें। जिससे किसी राहगीर को ठण्ढ के मौसम मे किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े और ना ही हमारी किसी भी गलती की वजह से किसी अन्य लोगो को परेशानी ।