ग़ाज़ीपुर ।
लोटन राम निषाद को ग़ाज़ीपुर सदर से कांग्रेस ने घोषित किया अपना उम्मीदवार ।
विकासशील इंसान पार्टी को 15 दिनों पूर्व में ही छोड़कर कांग्रेस पार्टी का दामन थामें थे ।
एक वर्ष पूर्व सपा का दामन थाम के चल रहे थे लोटन राम निषाद ।
भगवान राम व कृष्ण को काल्पनिक कहने के कारण सपा ने अपनी पार्टी से कर दिया था निष्कासित ।
उसके बाद उन्होंने बिहार के विकासशील इंसान पार्टी का दामन थाम लिया था ।
लोटन राम निषाद ने गाजीपुर के लंका मैदान में एक विशाल जन सभा भी आयोजित की थी ।
जिसमें बिहार के मंत्री और विकासशील पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी भी रहे थे मौजूद ।
लोटन राम निषाद को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाये जाने को लेकर कांग्रेस कमेटी में जारी है विरोध, क्योंकि पार्टी के कई जमीनी स्तर के कार्यकर्ता उम्मीदवार की लिस्ट में थे ।
जिनमे महिला उम्मीदवारों में कुसुम तिवारी , उषा चतुर्वेदी , सावित्री पांडे , उरूज फातमा , उषा दुबे जैसी 20 साल पुरानी कार्यकर्ताओं ने पार्टी से टिकट की उम्मीद लगाई थी और पुरुष उम्मीदवारों में संदीप विश्वकर्मा , संटू जैदी , अमिताभ अनिल दुबे , पंकज दुबे , अनुराग पांडे , संजय गुप्ता जैसे अन्य कई सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी से टिकट की मांग की थी ।
उन्हें छोड़कर अचानक 15 दिन पूर्व पार्टी में आए उम्मीदवार को किन वजहों से दिया गया टिकट ?
पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम लोगों ने दिन रात एक कर के सदस्यों को जोड़ा है अपनी एक टीम फिर से खड़ी की है और कोई तीसरा व्यक्ति अचानक बाहर से आकर के पार्टी के लोगों को भ्रमित कर यहां से सदर का उम्मीदवार घोषित हो जाता है ऐसे में पार्टी की लुटिया तो डूबती ही नजर आ रही है ।
क्या लोटन राम निषाद अपने लोगों के जरिए सदर विधानसभा की सीट निकाल सकेंगे यह अब देखने वाली बात है ।