गाजीपुर।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक शुक्रवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान बैरक, भोजनालय, अस्पताल सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया और कहा कि हर हाल में कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन सावधानी के साथ किया जाए।
जिलाधिकारी ने मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक रामबदन ने सिंह जिला कारागार का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सालय में भर्ती कैदियों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली और साथ ही दवा उपलब्धता के संबंध में भी पूछताछ किया।
संबंधित अधिकारियों से इस बात की जानकारी लिया की कैदियों-बंदियों की कोविड जांच की जा रही है कि नही और सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है या नहीं। डीएम ने सभी को प्रत्येक दशा में मास्क का प्रयोग करने की सलाह दी।
जिला कारागार के हवालात कार्यालय के स्टाक रजिस्टर की जांच करने के बाद बारी-बारी से सभी बैरकों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। रसोई घर के निरीक्षण के दौरान आज के दिन में बनने वाले भोजन के मीनू की जानकारी ली। डीएम ने प्रत्येक दिन के मीनू को रजिस्टर में दर्ज करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि जेल के अंदर किसी भी दशा में मोबाइल का प्रवेश न होने पाए। इसके लिए रोस्टर बनाकर चेंकिग अभियान चलाकर चेक किया जाए।
इसके अतिरिक्त महिला बंदी गृह में दी जा रही सुविधाओ के बावत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पवन कुमार मीणा, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, सीओ सिटी ओजस्वी चावला एवं जेल अधीक्षक आदि मौजूद रहे ।