ग़ाज़ीपुर ।
• एसपी रामबदन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।
• एसपी ने कहा चुनाव में असलहा बिक्री करने आए थे अभियुक्त।
• ज़मानियाँ विधानसभा में पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा।
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर गाजीपुर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है और संदिग्धों की तलाशी ली जा रही है।इसी क्रम में आज पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 11 अवैध असलहे बरामद किया है, जिसमें 10 अदद 315 बोर के कंट्री मेड कट्टे और एक थर्टी की पिस्टल शामिल है। एसपी रामबदन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि सीओ जमानियां और एसओ रेवतीपुर द्वारा देर रात भकसी का डेरा तिराहा पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर दो लोग आते दिखे जिनको पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो इन दोनों ने पुलिस पर फायर झोंकते हुए भागने का प्रयास किया पर पुलिस ने साहस का परिचय देते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया है कि चुनाव में इन असलहों की मांग रहती है, इसलिए बेचने लाए थे, एसपी ने माना कि ये लोग चुनाव प्रभावित करने वालों को इसे बेचने आए थे। गिरफ्तार अभियुक्त अख्तर अंसारी ग्राम मुख़राव थाना कुचिला कैमूर बिहार का रहने वाला है जबकि दूसरा महावीर ग्राम सेवराई थाना गहमर, गाजीपुर का रहने वाला है। इनमें से अख्तर अंसारी के खिलाफ गहमर और रेवतीपुर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत पहले से भी मुकदमा दर्ज है।