ग़ाज़ीपुर ।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गाजीपुर की सातों विधानसभा में प्रत्याशियों के साथ पुलिस प्रशासन भी काफी चौकस हो गया है ।
जहां राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों की घोषणाए कर रहा है और प्रत्याशी क्षेत्र में बैनर पोस्टर के साथ प्रचार कर रहा है वहीं पुलिस उसके ऊपर नियमों के तहत गहन जांच भी कर रही है।
ताजा मामला जंगीपुर विधानसभा के प्रत्याशी का है जिन्हें गाजीपुर – वाराणसी सीमा पर चौबेपुर पुलिस ने गत दिनों चेकिंग के दौरान बैनर पोस्टर के साथ पकड़ा जिस पर मुद्रक और प्रकाशक का नाम नहीं था, ऐसे में मुद्रक का नाम दर्ज न होने का कोई अभिलेख न दिखा पाने पर 127 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चुनाव सामग्री जब्त कर लिया गया और प्रत्याशी कालीचरण सिंह यादव का सुसंगत धाराओं में चालान कर मुचलके पर छोड़ दिया गया।
इस मामले में एसपी गाज़ीपुर राम बदन सिंह ने बताया कि विधान सभा चुनाव के मद्देनजर मॉडल कोड ऑफ कन्डक्ट लागू हो चुका है, ऐसे सभी की जांच चल रही है, नियमानुसार गाड़ी पर केवल पार्टी का अध्यक्ष ही झंडा लगाकर चल सकेगा, बैनर – पोस्टर या प्रचार सामग्री पर प्रकाशक मुद्रक के नाम पता व नम्बर नहीं होगा तो नियमों का उल्लंघन होगा, ऐसे में उन नियमों के तहत अगर प्रत्याशी या पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता उल्लंघन करता पाया जा रहा है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।।