ग़ाज़ीपुर ।
उद्घाटन के अवसर पर भीम आर्मी ने सदर कांग्रेस प्रत्याशी को दिया समर्थन।
भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भारती और कार्यकर्ता रहे मौजूद।
भीम आर्मी जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के समर्थन पत्र को पढ़कर सुनाया।
गाज़ीपुर में 7 मार्च को होने वाला चुनाव दिलचस्प मोड़ पर आ चुका है, आज शनिवार को सदर विधानसभा प्रत्याशी लौटन राम निषाद के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, स्थानीय आस्था पैलेस, गोड़ा देहाती निकट गायत्री माता मंदिर के पास पूर्व विधायक और एआईसीसी सदस्य श्री अमिताभ अनिल दुबे जी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर भीम आर्मी ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सदर प्रत्याशी लौटन राम निषाद को अपना समर्थन देने की घोषणा की , भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भारती ने भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण का पत्र पढ़कर बताया।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी द्वारा गाज़ीपुर विधानसभा प्रभारी बनाए गए, एआईसीसी सदस्य जगजीत सिंह सुहाग भी उपस्थित रहे। गाज़ीपुर सदर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी लौटन राम ने इस अवसर पर सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भीम आर्मी को समर्थन देने के लिए साधुवाद दिया और उपस्थित कांग्रेसजनों से क्षेत्र में जोर शोर से कांग्रेस पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए जुट जाने का आह्वान किया ।