गाजीपुर।
मुहम्मदाबाद और आसपास के ग्राम वासियों के लिये स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बड़ा ही सुखदायी रहा। देश के जाने माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनुराग राय ने अपने अनुभवों से भारी तादाद में उपस्थित मरीज़ों के घावों पर मरहम लगाने का काम किया।
युसुफपुर गंज स्तिथ सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर आरिफ ने मरीजों के इलाज के लिये निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया था। जहाँ दिन भर मरीजों का इलाज, जांच और सलाह डॉक्टर द्वारा उपचार किया जाता रहा। डॉक्टर अनुराग ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल, लीलावती हॉस्पिटल मुम्बई और लखनऊ के अपोलो हॉस्पिटल में अपने सेवाओं के द्वारा मरीजों को लाभ प्रदान कर चुके हैं।
एड़ी का दर्द,कोहनी का दर्द,कमर दर्द,गठिया,खेल संबंधित चोटें, कन्धे का जाम होना,मांसपेशियों का खिंचाव आदि से जुड़ी समस्याओं का इलाज कराने के लिये दिन भर मरीजों का आवागमन लगा रहा। डॉक्टर अनुराग के कुशल व्यक्तित्व का मरीजों के द्वारा बहुत प्रशंसा की गई।
इस अवसर पर नगर के प्रतिष्टित, संभ्रांत और गणमान्य लोगों में अब्दुल मन्नान अंसारी, सभासद शमसाद खान, पत्रकार वसीम रज़ा, अब्दुल हन्नान,सुरेन्द्र मास्टर,समाजसेवी अमीर हमज़ा, नौशाद इराक़ी आदि लोगों ने भी डॉक्टर साहब से परामर्श लिया गया।