गाजीपुर ।
बिरनो थाना क्षेत्र के सियारामपुर चट्टी पर आज दिन शनिवार को दोपहर में बाइक को बचाने के चक्कर में बोलेनो यूपी 65 सी डब्ल्यू 8586 नंबर की गाड़ी बनारस से अवधेश कुमार सिंह बैंक मैनेजर वापस मऊ की तरफ जा रहे थे कि अचानक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर तोड़ते हुए रॉन्ग साइड में मऊ की तरफ से आ रही एंबुलेंस यूपी 32 बी जी 8934 नंबर की गाड़ी से मरीज लेकर आ रहे गाड़ी में जोरदार टक्कर लगने के कारण दोनों गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई तत्पश्चात एंबुलेंस मैं सवार एक मरीज एवं ड्राइवर की अनहोनी होने से बचा । जबकि बैंक मैनेजर अवधेश कुमार सिंह के कमर में चोट लगने के कारण मऊ ले जाया गया ।
इस घटना की जानकारी तत्काल प्रभाव से ग्रामीणों ने बिरनो थानाध्यक्ष को दिया । जिसके कारण आनन-फानन में एसआई दयाराम मौर्य को अपने टीम के साथ मौके पर भेजकर घटना की जायजा लिया । तत्पश्चात घटनास्थल पर ही भीमपुरा के बड़ौदा बैंक मैनेजर अवधेश कुमार सिंह ने एंबुलेंस चालक सहित उनके अधिकारियों से बात कर मामले को मौके पर ही सुलह समझौता कर गाड़ी बनवाने के लिए घटनास्थल से मऊ भेज दिया ।