लखनऊ।
देश के विभिन्न हिस्सों में सामने आ चुकीं सामुदायिक टकराव की घटनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस-प्रशासन को सतर्क कर दिया है।
चूंकि, तीन मई को अक्षय तृतीया और ईद पर्व एक ही दिन मनाया जाना संभावित है, इसलिए शांति व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए प्रदेश के सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी से लेकर एसएसपी, सीओ और थानाध्यक्ष के अवकाश चार मई तक के लिए तत्काल निरस्त करते हुए अगले चौबीस घंटे में तैनाती स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने निर्देश जारी कर दिया कि थानाध्यक्ष , सीओ और पुलिस कप्तान से लेकर जिलाधिकारी , मंडलायुक्त तक सभी प्रशासनिक-पुलिस अधिकारियों का चार मई तक का अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त होगा। जो वर्तमान में अवकाश पर हैं, वह अगले 24 घंटे के भीतर तैनाती स्थल पर वापस लौटें ।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इस व्यवस्था का पालन कराया जाए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोहराया कि तहसीलदार , एसडीएम , थानाध्यक्ष हो या सीओ , सभी अधिकारी अपनी तैनाती के क्षेत्र में ही रात्रि विश्राम करें।
यदि सरकारी आवास है तो वहां रहें या किराए का आवास लें , लेकिन रात्रि में अपने ही क्षेत्र में रहें। इस व्यवस्था का कड़ाई से पालन होना चाहिए।