गाजीपुर ।
ग्राम छपरी-सिखड़ी निवासी जनपद के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. ए. के. राय की माता कलावती राय (82) पत्नी हवलदार राय का गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे निधन हो गया। वह पिछले कुछ महीने से बीमार चल रही थीं।
उनका पार्थिव शरीर जिला मुख्यालय स्थित श्मशान घाट पर देर रात को ससम्मान अंतिम संस्कार किया गया।
वह अपने पीछे दो पुत्र रमणेश प्रताप राय व डॉ. ए के राय तथा एक पुत्री प्रतिमा राय सहित भरापूरा परिवार छोड़ गई। मुखाग्नि बड़े पुत्र रमणेश प्रताप राय ने दी। उनके निधन पर जनपद के पत्रकारों सहित शुभेच्छुओं व अन्य ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए गतात्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया है।